लखनऊ : मुख्तार के शार्प शूटर राकेश उर्फ हनुमान पांडे एनकाउंटर में नया मोड़, गाड़ी पेड़ से टकराई, लेकिन डेंट तक नहीं आने से एसटीएफ़ पर उठ रहे सवाल, विकास दूबे एनकाउंटर की दिला रहा याद. इसके पहले पिता बलदत्त पांडे ने एसटीएफ के एनकाउंटर पर खड़े किए थे सवाल. बलदेव के मुताबिक राकेश की मां बीमार है. उसका इलाज लखनऊ के पीजीआई में चल रहा था. दो दिन पहले उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. अपनी मां की देखरेख के लिए राकेश लखनऊ में रुका हुआ था. रविवार रात 3 बजे एसटीएफ की टीम पहुंची और उसे घर से लेकर चली गई.