लखनऊ : उर्दू समाचार पत्र में एक विवादित विज्ञापन छपवाने के आरोप में गिरफ्तार पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मेहदावल के पूर्व विधायक डॉ. अयूब खान के खिलाफ सोमवार को जिला प्रशासन ने (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) रासुका लगाने अनुमति दी. हजरतगंज पुलिस ने एक अगस्त की रात डॉ. अयूब को उनके गोरखपुर के बड़हलगंज स्थित जोहरा अस्पताल से गिरफ्तार किया था. एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा के अनुसार, डॉ. अयूब ने एक उर्दू समाचार पत्र में एक विवादित विज्ञापन छपवाया था जिसका हिंदी में अनुवाद कराने पर पता चला कि विज्ञापन में अन्य धर्मों के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है साथ ही यह विज्ञापन भारतीय संविधान के मूल व आंबेडकर के सिद्धांतों के खिलाफ है.