लखनऊ : अखिलेश यादव का बयान, उत्तर प्रदेश में अपराध, अराजकता व आतंक का राज, अपराधी बेलगाम, अपराधियों के खौफ में है खाकी. कई जगह अपराधियों के हमलों में पुलिस के जवान हताहत हुए हैं. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ छलावा साबित, भाजपा राज में बच्चियों और महिलाओं का उत्पीड़न चरम पर. सरकार की चिंता में नागरिकों, बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा नहीं है, जबकि, कानून व्यवस्था और भयमुक्त वातावरण बनाए रखने का सांविधानिक दायित्व उसी का है.