लखनऊ : उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में भी अब होंगी सर्दियों की छुट्टियां, इसके लिए ग्रीष्मावकाश की छुट्टी में 20 दिन की होगी कटौती, 45 दिन के बजाय 25 दिन का होगा ग्रीष्मावकाश. परिषदीय स्कूलों में अभी तक नहीं थी शीतकालीन अवकाश की व्यवस्था. अब 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक 15 दिन का होगा शीतकालीन अवकाश. 15 मई से 30 जून तक होने वाला ग्रीष्मावकाश अब अगले वर्ष से 20 मई से 15 जून होगा. परिषदीय स्कूलों में अब पढाई से लेकर परीक्षा तक सब कुछ होगा कान्वेंट स्कूल की तरह.