लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई सीट से भाजपा के उम्मीदवार जय प्रकाश निषाद को राज्यसभा उपचुनाव में निर्विरोध चुना गया. जय प्रकाश निषाद पर नहीं है कोई मुकदमा. जय प्रकाश के पास फिलहाल कुल 3 करोड़ 13 लाख 96 हजार 901 रुपये की है संपत्ति. जय प्रकाश निषाद के नाम 38 लाख 92 हजार 789 रुपये, उनकी पत्नी के नाम 38 लाख 4 हजार 132 रुपये की है चल संपति. जय प्रकाश के पास 7 लाख 20 हजार रुपये बाजार मूल्य का 150 ग्राम सोने के जेवरात हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 9 लाख 60 हजार रुपये मूल्य के 200 ग्राम हैं सोने के जेवरात. उनके पास एक लाख रुपये और पत्नी के पास 50 हजार रुपये हैं नकद. जय प्रकाश निषाद के नाम 1 करोड़ 65 लाख और उनकी पत्नी के नाम 72 लाख की अचल संपत्ति है. जय प्रकाश पर 72 लाख 21 हजार 255 रुपये का है बैंक कर्ज.