लखनऊ : सपा सरकार में उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (उपकार) में नियुक्त किए गए 19 कार्मिकों की नियुक्तियों में नियमों का पालन ना किये जाने के कारण सरकार ने बर्खास्त कर दिया. उपकार के महानिदेशक डॉ. विजेंद्र सिंह के अनुसार परिषद के पूर्व महानिदेशक डॉ. राजेंद्र कुमार ने 2014-15 में 25 रिक्त पद विज्ञापित कर 23 पदों पर नियुक्तियां की थीं. पूर्व महानिदेशक व अन्य कार्मिकों के विरुद्ध मिली गंभीर 17 शिकायतों की जांच के लिए शासन ने तत्कालीन प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग हेमंत राव को जांच अधिकारी नियुक्त किया था. जांच रिपोर्ट के आधार पर इन 23 नियुक्तियों में से वर्तमान में कार्यरत 19 कार्मिकों की चयन प्रक्रिया और नियुक्ति निरस्त कर दी गई है.