Free songs
BREAKING

लखनऊ : अयोध्या में राममन्दिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अगुआई में गुरुवार को राजधानी के नेहरू मेमोरियल में हुई रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़ी भवन निर्माण समिति की बैठक में 40 महीने के अंदर मंदिर निर्माण का लक्ष्य पूरा करने की रूपरेखा तैयार की गई. इस बैठक में सेंट्रल बिल्डिंग रिसर्च इंस्ट्टियूट (सीबीआरआई), आईआईटी चेन्नई, और लार्सन एंड टर्बो कंपनी के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे. निर्माण समिति की तैयार कार्ययोजना में मंदिर निर्माण का कार्य हर हाल में जनवरी 2024 में पूरा किया जाना है. मंदिर निर्माण के साथ ही अधिग्रहित 70 एकड़ भूमि में पांच एकड़ में मंदिर और शेष भूमि शोध संस्थान, गुरुकुल सहित श्रद्घालुओं की सुविधा के लिए कई तरह के निर्माण कार्य किए जाएंगे. तांबे की पत्तियों की व्यवस्था मंदिर निर्माण के लिए तांबे की पत्तियों का ही इस्तेमाल होगा इसको लेकर पहले ही सहमति बन गई है. ऐसा मंदिर के मजबूती और कम से कम एक हजार साल तक स्थायित्व बरकरार रखने के लिए किया गया है.

afsarnama
Loading...

Comments are closed.

Scroll To Top