लखनऊ : राम जन्मभूमि परिसर में शुक्रवार से टेस्ट पाइलिंग का काम हो सकता है शुरू, आईआईटी चेन्नई टेस्टिंग की करेगी जांच, 100 फीट गहरा और 1 मीटर व्यास का गड्ढा खोदे जाने की तैयारी, 12 सौ खंभों पर होगा राम मंदिर का निर्माण, बता दें कि नींव की 1200 पायलिंग में पहले एक पाइल फाउंडेशन बनाकर 15 अक्तूबर तक टेस्टिंग का लक्ष्य है. दरअसल मंगलवार को राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष सेवानिवृत्त आईएएस नृपेंद्र मिश्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय व एलएंडटी के परियोजना प्रबंधक वृजेश कुमार सिंह की टीम के साथ बैठक की थी.