दिल्ली : एजीएमयूटी कैडर के छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को दिल्ली सरकार में नई जिम्मेदारी दिया गया है. जिनमें मुक्तेश चद्रम को लाइसेंसिंग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है जबकि आर एस क्रिश्निया को स्पेशल सीपी साउथ जोन और सतीश गोलछा को स्पेशल सीपी, सेंट्रल बनाया गया है. इसी तरह, संजय सिंह को विशेष सीपी, पश्चिम के रूप में नियुक्त किया गया है, रॉबिन हिबू विशेष सीपी, सशस्त्र पुलिस, कार्यान्वयन और के रूप में नियोजन और आनंद मोहन विशेष सीपी, प्रशिक्षण और परिवहन के रूप में पोस्ट किया गया है.