लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में श्मसान घाट हादसे में नगर निगम की ठेकेदार अजय त्यागी के फार्मों पर सख्ती. मुरादनगर में हुए श्मशान घाट हादसे के बाद गिरफ्तार किये गये ठेकेदार अजय त्यागी की फर्मों द्वारा पांच साल में कराए गये सभी निर्माण कार्यों का नगर निगम थर्ड पार्टी ऑडिट कराएगा. अब इन फर्मों की 2015 से 2020 तक की कुंडली को खंगाला जाएगा. बताते चलें कि गाजियाबाद नगर निगम में अजय त्यागी की फर्म को करीब 20 से 25 करोड़ के विकास कार्य मिलते थे, फिलहाल उसकी फर्मों द्वारा नौ निर्माण कार्य निगम बोर्ड के फंड से, एक 14वें वित्त आयोग के फंड से, तीन अवस्थापना निधि के फंड से और दो-तीन कार्य रोड कटिंग व अन्य फंड से कराए जा रहे हैं.