लखनऊ : बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री योगी ने दिखाई और सख्ती, दोषियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया यह पाया गया है कि शराब बाहर से लाई गई थी, शराब की दुकानों पर छापेमारी की जा रही है. अब तक कुल पांच लोगों की हुई मौत और 16 लोगों की हालत गंभीर है. गंभीर लोगों को उपचार के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस मामले में लापरवाही के आरोप में थाना प्रभारी समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया गया. बताया गया कि मृतक सभी मजदूर थे. मृतकों ने गांव में ही अवैध रूप से शराब बेचने वाले एक युवक से रात शराब खरीदकर पी थी. शराब पीने के कुछ देर बाद ही लोगों की हालत बिगड़ने लगी.