लखनऊ : यूपी स्टेट रायफल असोसिएशन (यूपीएसआरए) के आज हुए चुनाव में फिर अध्यक्ष बने जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव, जीएस सिंह बने महासचिव और शिवेन्द्र मोहन कोषाध्यक्ष बने. आगरा के अशोक रैना उपाध्यक्ष बने. अंतरराष्ट्रीय शूटिंग रेफरी और आगरा के ही रोहित जैन संयुक्त सचिव बने.