Free songs
BREAKING

लखनऊ : यूपी के नगर विकास विभाग में दो अफसरों के बीच पिछले तीन महीने से चल रही आपसी रार थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा प्रकरण में ACS रजनीश दूबे द्वारा विशेष सचिव अवनीश शर्मा की सरकारी गाड़ी को छीन लिया गया है। इसके पहले ACS द्वारा नियुक्ति विभाग को अवनीश शर्मा को नगर विकास से हटाए जाने का पत्र व दो-दो रिमाइंडर भेजा जा चुका है। फिलहाल नियुक्ति विभाग की उदासीनता के चलते प्रताड़ना व अपमान का दौर जारी है और दिन ब दिन मामला गम्भीर व निजवत होता जा रहा है। गौतलब है कि विशेष सचिव नगर विकास अवनीश शर्मा तीन महीने पहले अपर मुख्य सचिव रजनीश दूबे की प्रताड़ना व अपमान से दुःखी होकर मेडिकल पर चले गए थे जोकि अभी भी मेडिकल पर हैं। मेडिकल का आधार उनकी खुद की सेहत और उनकी पत्नी का पीजीआई में ईलाज होना बताया जा रहा है।

afsarnama
Loading...

Comments are closed.

Scroll To Top