लखनऊ : शुक्रवार को यूपी कैबिनेट बैठक में कई प्रस्ताव हुए पास। SGPGI में एडवांस नेत्रविज्ञान सेंटर और सर्विस ब्लॉक में अपग्रेडेशन के सम्बंध में प्रस्ताव पास, लखनऊ लोहिया संस्थान के न्यू कैम्पस गोमतीनगर एक्सटेंशन में निर्माण के सम्बंध में प्रस्ताव पास, 30 करोड़ पौधरोपण के लिए सभी विभागों को नि:शुल्क पौधे उपलब्ध वन विभाग द्वारा कराने के सम्बंध में प्रस्ताव पास, सहारनपुर और मथुरा में 2 फोरलेन सड़कों की स्वीकृति के सम्बंध में प्रस्ताव पास,6600 राजकीय नलकूपों की जलवितरण प्रणाली के आधुनिकीकरण परियोजना को मिली मंजूरी,नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के भूमि विस्तार के लिए लीज पर देने के लिए स्टैम्प शुल्क और निबंधन शुल्क में छूट की मंजूरी, चित्रकूट धाम तीर्थ विकास परिषद और विंध्यधाम विकास परिषद को भी मिली मंजूरी।