Free songs
BREAKING

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की अफसरशाही में हुए आईएएस अफसरों के तबादले. रिग़्जियान सैमफिल (IAS 2003 ) को आबकारी आयुक्त पद से हटाते हुए प्रतीक्षारत किया गया. एमडी विद्युत् उत्पादन निगम रहे सैंथिल पांडियन (IAS 2002) को आबकारी आयुक्त बनाया गया. जहरीली शराब से मौत के मामले में आबकारी पद से हटाए गये पी॰ गुरुप्रसाद (IAS 1999 ) को एमडी विद्युत उत्पादन निगम बनाया गया. अनामिका सिंह (IAS 2004) बनी सचिव बेसिक शिक्षा. अभी तक रणवीर प्रसाद (IAS 2000) के पास था सचिव बेसिक शिक्षा का अतिरिक्त प्रभार. सरोज कुमार (IAS 2008) बने विशेष सचिव APC शाखा, सरोज कुमार को MD पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम पद से अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने निलंबित किया था जोकि तीन दिन पहले ही बहाल हुए हैं. वहीँ प्रतीक्षारत चल रहे शाहिद मंज़ार अब्बास रिज़वी (IAS 2006) को विशेष सचिव APC शाखा भेजा गया.

afsarnama
Loading...

Comments are closed.

Scroll To Top