Free songs
BREAKING

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण की 100 करोड़ की जमीन से अवैध कब्जा हुआ मुक्त. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश के आदेश पर हुई कार्रवाई. ऐशबाग के भदेवां में प्राधिकरण ने खाली करवाई नजूल की 12 बीघा जमीन पर जेसीबी चलवाकर अवैध कब्जा हटाया. खाली कराई गई उक्त जमीन की कीमत तकरीबन 100 करोड़ रुपये है. खसरा संख्या 209, 210, 211, 212, 213, 214, 218 व 219 जिसका क्षेत्रफल 3.050 हेक्टेयर पर विगत कई वर्षों से अवैध कब्जा था. नजूल अधिकारी आनंद कुमार सिंह को दिए गए थे कार्यवाही के आदेश. अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ी डालकर कबाड़ का काम कराने के सहारे किया गया था कब्जा. रईस अहमद नाम के व्यक्ति ने इन कबाड़ व्यापारियों को यहां अवैध रूप से था बसाया. रईस अहमद द्वारा इन कब्जेदारों से अवैध रूप से किराया भी वसूला जा रहा है. विकास प्राधिकरण द्वारा रईस अहमद समेत अन्य कब्जेदारों के खिलाफ स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया.

afsarnama
Loading...

Comments are closed.

Scroll To Top