लखनऊ : रोज़गार की तलाश वालों को शातिर जालसाज़ ठग रहे हैं. साइबर अपराधी नौकरी की तलाश वाले चेहरों को बना रहे निशाना, Monstarindia.org नामक फ़र्जी बेवसाईट के जरिये की जा रही जालसाज़ी, खाते में जितनी भी हो रकम एक बार मे उड़ा रहे जालसाज़. नौकरी डॉट कॉम और वर्क इंडिया पर सीवी बनाने वाले लोगो से की जा रही जालसाज़ी, ब्रांडेड कम्पनी के अधिकारियों की मिलीभगत से लोगों का डेटा शातिरों तक भेजा जा रहा. फ़र्जी कॉल सेंटर के जरिये नौकरी की तलाश वाले लोगो के साथ हो रही क्लोनिग. गोमतीनगर निवासी महिला को नौकरी का झांसा देकर 25 रुपये रजिस्ट्रेशन चार्ज रिसीव करवाया फिर कुछ सेकंड बाद पूरा खाता साफ कर गए साइबर अपराधी.