लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने मनरेगा के पुराने संविदाकर्मियो को सेवा प्रदाता कंपनी के हवाले नहीं करने का फैसला किया है और साथ ही नई भर्ती जेम पोर्टल से करने का आदेश दिया है. सरकार के इस निर्णय से 10 हजार से अधिक संविदा कर्मियों को राहत मिली. मनरेगा में बीते 12-13 साल से कार्यरत संविदा कर्मचारियों को अब सेवा प्रदाता कंपनी के हवाले नहीं किया जाएगा. ग्राम्य विकास विभाग ने मनरेगा में 1,278 नए संविदा कर्मियों की भर्ती जैम पोर्टल से करने के निर्देश दिए हैं.