लखनऊ : ट्रेस, ट्रैक और ट्रीट अभियान के तहत प्रदेश में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए सभी जरूरी उपाय किए जा रहे हैं. इसमें ऑक्सीजन प्लांट से लेकर पीआईसीयू तक तैयार कराए जा रहे हैं. बच्चों के लिए 6700 पीआईसीयू तैयार किए जा चुके हैं. इसी तरह अब तक स्वीकृत 550 आक्सीजन प्लांट में 250 सक्रिय किए जा चुके हैं. सर्विलांस के माध्यम से निगरानी समितियां ट्रेसिंग कर रही है. इसके तहत घर-घर जाकर 17.24 करोड़ लोगों का हालचाल लिया गया है. साथ ही कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच कराई गई और मेडिकल किट भी बांटी गई। इसी तरह अब तक पांच करोड़ 21 लाख 43 हजार 250 टीके की डोज दी जा चुकी है.