लखनऊ : भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बसपा के ब्राह्मण सम्मेलनों पर साधा निशाना, वाजपेयी ने कहा कि आज बसपा व सभी विपक्षी दल ब्राह्मणों को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं पर इससे पहले किसी ने उन्हें याद नहीं किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के उस कथन का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने अपने प्रधानमन्त्री रहने के दौरान कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है.
उन्होंने कहा कि इन सम्मेलनों की अगुवाई करने वाले सतीश चंद्र मिश्रा खुद बसपा सुप्रीमो मायावती के बराबर में नहीं बैठ सकते.