लखनऊ : कोरोना के मामले घटे, रक्षाबंधन से यूपी पूरी तरह से होगा अनलाक, कोरोना के घटते मामलों के मद्देनजर रक्षाबंधन के दिन से उत्तर प्रदेश पूरी तरह से अनलाक कर दिया जाएगा. कोरोना के चलते प्रदेश में चल रही रविवार की बंदी को भी पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है. इससे पहले इस महीने के पहले हफ्ते से सप्ताहांत शनिवार व रविवार को होने वाले दो दिन के लाकडाउन को घटाकर कर केवल एक दिन का कर दिया गया था. शुक्रवार को कोरोना से रोकथाम को लेकर उच्च अधिकारियों की टीम-9 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के दृष्टिगत रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त किया जाए. उन्होंने कहा कि अब से सभी शहरों, बाजारों, उद्योगों व कारखानों में कोविड काल से पूर्व में प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाए.