लखनऊ : केंद्र सरकार ने 27 आईएएस अधिकारियों को केंद्रीय सेवा में प्रतिनियुक्ति के लिए सूचीबद्ध किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह सभी आईएएस अधिकारी वर्ष 1990 के बैच से संबंधित हैं। इनमें से तीन अधिकारी सचिव के समकक्ष पदों के लिए तथा 24 अधिकारी सचिव अथवा सचिव स्तर के पदों के लिए इंपैनल्ड किए गए हैं । उत्तर प्रदेश से जिन तीन अधिकारियों का नाम सूचीबद्ध किया गया है, उनमें नितिन रमेश गोकर्ण, अपर मुख्य सचिव, लोक निर्माण विभाग, उत्तर प्रदेश दीपक कुमार, अपर मुख्य सचिव, आवास विकास विभाग,उत्तर प्रदेश तथा अर्चना अग्रवाल का नाम शामिल है।