लखनऊ : चुनाव आयोग ने जिलों से हटाये जिलाधिकारी व कप्तान,फ़िरोज़ाबाद के नए DM होंगे सूर्यपाल गंगवार, शिवकांत द्विवेदी को डीएम बरेली बनाया। नेहा शर्मा को जिलाधिकारी कानपुर नगर बनाया गया। हेमराज मीणा को कौशांबी का कप्तान तो आशीष तिवारी को फिरोजाबाद का कप्तान नियुक्त किया।