लखनऊ : सम्मानित होंगे उत्तर प्रदेश के IAS, प्रधानमंत्री के हाथों मिलेगा अवार्ड। 21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे पर PM मोदी अफसरों को सम्मानित करेंगे। IAS अनिल ढींगरा को पीएम अवार्ड मिलेगा,मेरठ डीएम रहते कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया,MSME सेक्टर में देश में सर्वोच्च प्रदर्शन किया। IAS दीपक मीणा को भी पीएम अवार्ड मिलेगा,सिद्धार्थनगर डीएम रहते काला नमक की खेती को बढ़ावा देने पर मिला सम्मान। IAS नवनीत सिंह चहल (मथुरा डीएम)को भी पीएम अवार्ड मिलेगा,चंदौली DM रहते हुए काला चावल के खेती को बढ़ावा दिया था। IAS अरविंद चौहान , प्रयागराज मेला प्राधिकरण के मेला अधिकारी को मिलेगा पीएम द्वारा सम्मान, प्रयागराज कुंभ मेला आयोजन के लिए मिलेगा सम्मान।