उत्तराखंड: प्रमोशन से उत्तराखंड कैडर के आईएएस बने यूपी के पीसीएस अफसर रामविलास यादव का नाम इन दिनों काफी चर्चा में, सपा सरकार में एलडीए के सचिव और मंडी में अपर सचिव पद पर रहने वाले रामविलास पहले तो यूपी छोड़ना नहीं चाहते थे लेकिन आईएएस बनने की बारी आई तो उत्तराखंड पहुंच गए और वहां भी समाज कल्याण विभाग में मजबूती से पैर जमा लिया. फिलहाल जानकारी के मुताबिक रामविलास यादव योगी सरकार के निशाने पर हैं और इनके मुख्तार अंसारी से रिश्ते तथा अकूत संपत्ति अर्जित करने की जांच जारी है. बताया जा रहा है कि योगी सरकार की सिफारिश पर उत्तराखंड की धामी सरकार ने केस भी दर्ज कर लिया है. फिलहाल उत्तराखंड की सियासत व अफसरशाही में रामविलास यादव का नाम काफी चर्चा में है और जल्द ही किसी बड़ी कार्यवाही की बात कही जा रही है.