लखनऊ : वित्त विभाग ने निदेशक आंतरिक लेखा परीक्षा के पद पर तैनाती के आदेश जारी किए. वित्त नियंत्रक, चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय के पद पर तैनात साधना श्रीवास्तव को बनाया गया निदेशक आंतरिक लेखा परीक्षा. 31 जुलाई को पूर्व निदेशक आंतरिक लेखा हौसला प्रसाद वर्मा के रिटायर होने के बाद से खाली चल रहा था पद. अपने कार्यकाल में अधीनस्थ लेखा सेवा में ट्रांसफ़र-पोस्टिंग का हौसला नहीं जुटा पाए थे वर्मा. मानव संपदा पोर्टल के सहारे ट्रांसफ़र-पोस्टिंग के लिए उच्च स्तर से तय की गयी थी 31 अगस्त 2022 की डेडलाइन. इस बीच सीएम की स्वीकृत के बिना किसी कैडर की ट्रांसफ़र-पोस्टिंग पर लग गयी है रोक. तो क्या 20-25 साल से एक ही जगह जमे मठाधीशों को फिर मिलेगा अभयदान.