#मुख्यमंत्री केजरीवाल से पत्र लिखकर माँगा अधिकारियों की सुरक्षा का आश्वासन
अफसरनामा ब्यूरो
दिल्ली : केजरीवाल सरकार के चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश खुद के साथ हुए मारपीट के प्रकरण के 7 दिन बाद पहली बार साथ के अन्य अफसरों के साथ सरकारी मीटिंग में हिस्सा लिया. केजरीवाल सरकार की मंगलवार की कैबिनेट बैठक की मीटिंग में जाने से पहले अंशु प्रकाश ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को पत्र लिखकर अपनी तथा अपने साथ के अफसरों की सुरक्षा का भरोसा देने की मांग की. चीफ सेक्रेटरी ने लिखा कि दिल्ली के अफसर और कर्मचारी पूरी निष्ठा से सरकार का काम करना चाहते हैं. बजट से जुड़ी अहम बैठक में हम शामिल होना चाहते हैं, लेकिन पहले अफसरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. भरोसा दिया जाए कि इस दौरान अफसरों पर किसी तरह का शारीरिक और मौखिक हमला नहीं हो और साथ ही अफसरों की मर्यादा बनी रहे.
इससे पहले सीएस पर हुए हमले के विरोध में आईएएस ज्वाईंट फोरम ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था और कहा कि जिस तरह से मुख्यमंत्री घटना से इनकार कर रहे हैं उससे लगता है कि मुख्यमंत्री भी साजिश का हिस्सा रहे हैं. बताते चलें कि आप पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल चीफ सेक्रेटरी के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद कोर्ट ने ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया था. इन दोनों विधायकों ने जमानत के लिए तीस हजारी कोर्ट में पिटीशन दायर किया था लेकिन मंगलवार को कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है.