मुंबई : 1993 में मुंबई में हुए बम धमाकों के बाद देश से फरार चल रहे धमाकों का आरोपी दाऊद इब्राहिम का करीबी फारुक टकला को सीबीआई ने दुबई से किया गिरफ्तार, मुंबई में टाडा कोर्ट के सामने सीबीआई करेगी पेश. फिलहाल मुंबई में सीबीआई की फारुक टकला से पूछताछ जारी है.