अफसरनामा ब्यूरो
दिल्ली : देश में विशेष राज्य का दर्जा हासिल जम्मू कश्मीर के बाद अब केंद्र से मंजूरी के बाद कर्नाटक दुसरा राज्य बन जाएगा जिसके पास अपना झंडा होगा. कर्नाटक विधासभा चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने खेला कन्नड़ अस्मिता का दांव खेलते हुए राज्य के लिए अलग झंडा बनाये जाने की मंजूरी देकर अब इसको केंद्र सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजे जाने की तैयारी की है. केंद्र से मंजूरी मिलते ही कर्नाटक का यह आधिकारिक रूप से राजकीय झंडा बन जाएगा.
आयताकार इस ध्वज में लाल, सफेद और पीले रंग की पट्टी है. इस ध्वज को ‘नाद ध्वज’ नाम दिया गया है. इस झंडे के बीच में राज्य के प्रतीक दो सिर वाला पौराणिक पक्षी ‘गंधा भेरुण्डा’ बना हुआ है. इस झंडे का डिजाइन 1960 के दशक में वीरा सेनानी एम ए रामामूर्ति ने तैयार किया था. कर्नाटक में चुनाव से ठीक पहले सिद्धारमैया सरकार के इस फैसले से कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनने की उम्मीद जताई जा रही है.