#25 साल सीएम रहे माणिक सरकार का पार्टी दफ्तर ही नया निवास, राम माधव ने जमकर की तारीफ.
अफसारनामा ब्यूरो
त्रिपुरा : त्रिपुरा के पूर्व सीएम और 25 साल से सत्ता में रहे माणिक सरकार के पास अपना कोई आवास न होने के चलते उन्होंने सीपीआई (एम) के दफ्तर को ही अपना आवास बनाया. प्रदेश में बीजेपी की नयी सरकार बनने के बाद सीएम बिप्लव देव और भाजपा के राष्ट्रीय मुख्य सचिव राम माधव उनसे मिलने उनके नए आवास पहुंचे. सियासत में कब किसका चरित्र बदल जाए कहा नहीं जा सकता विधानसभा चुनाव से पहले इन्हीं बीजेपी मुख्य सचिव राम माधव ने माणिक सरकार पर भ्रष्ट होने के आरोप लगाए थे लेकिन सत्ता में आने के बाद राम माधव अब उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
देश के सबसे गरीब मुख्यमंत्रियों की सूची में शामिल पूर्व सीएम माणिक सरकार 26 लाख की संपत्ति के मालिक हैं. पार्टी के सदस्यों का कहना है कि माणिक सरकार सीएम पद से हटने के बाद अब पार्टी कार्यालय के एक कमरे के गेस्ट हाउस में ही अपनी जिंदगी बिताएंगे. गुरुवार को बिप्लब देव और राम माधव माणिक सरकार से मिले और उन्होंने नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा बनने का माणिक सरकार को न्योता दिया जिसे पूर्व सीएम ने खुशी-खुशी स्वीकार भी किया. 25 साल सीएम रहे माणिक सरकार ने पार्टी दफ्तर को बनाया घर, मिलने पहुंचे नए सीएम और राम माधव ने जमकर तारीफ की. माणिक सरकार से मिलने के बाद राम माधव ने उनकी प्रशंसा करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा “विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के तुरंत बाद वे अपनी पार्टी के कार्यालय में स्थानांतरित हो गए हैं. बराबरी करने के लिए नेताओं के लिए कुछ है.