#रुपिन शर्मा से पहले केपीएस गिल 53 साल की उम्र में बने थे डीजीपी
अफसरनामा ब्यूरो
दिल्ली : 1992 बैच के नागालैंड कैडर के आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा देश में सबसे कम उम्र के पुलिस महानिदेशक हैं. रूपिन शर्मा से पहले आईपीएस अधिकारी केपीएस गिल 53 साल की उम्र में डीजीपी बने थे, 50 साल के आईपीएस अधिकारी रूपिन शर्मा 24 नवंबर 2017 को नागालैंड के डीजीपी नियुक्त हुए हैं. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला के रहने वाले रूपिन के पिता केसी शर्मा भी रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं. पुलिस की सर्विस में 25 साल की सेवाओं के दौरान रूपिन ने कई मुश्किल दौर देखे, नागालैंड में ड्यूटी के दौरान उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिलीं. 2005 में धमकियां मिलने के बाद केंद्र सरकार ने उन्हें दिल्ली बुला लिया था.