गोरखपुर : गोरखपुर में मतगणना की कवरेज से पत्रकारों को रोका गया, डीएम रौतेला ने मीडियाकर्मी को स्थल से बाहर किया, कोर्ट द्वारा सस्पेंड चल रहे हैं रौतेला फिर भी प्रदेश सरकार उनको डीएम पद पर बनाये रखा है, मीडियाकर्मी को बाहर किये जाने के मामले पर विधानसभा और परिषद में विपक्ष का भारी हंगामा।