# 2006 बैच के सालिक राम और भारत सिंह यादव होंगे जनवरी में रिटायर
ए एन ब्यूरो
लखनऊ : देश में भारतीय पुलिस सेवा के अलग -अलग कैडर और बैच के 21 आईपीएस अधिकारी जनवरी 2018 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जिनमें उत्तर प्रदेश के 2006 बैच के दो आईपीएस अफसरों भारत सिंह और सालिक राम का नाम भी शामिल है. श्री भारत सिंह यादव 31 अक्टूबर 1987 को उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में आये और 15 अक्टूबर 2013 को भारतीय पुलिस सेवा में उनको पदोन्नति मिली और 2006 बैच मिला. श्री सिंह वर्तमान में सूबे की राजधानी लखनऊ में एसपी आर्थिक आपराध शाखा के पद पर तैनात हैं और सूबे के शाहजहाँपुर जिले के निवासी हैं. जनवरी 2018 में रिटायर होने वाले उत्तर प्रदेश कैडर के दूसरे आईपीएस अफसर सालिक राम हैं. 17 फरवरी 1989 को उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा को ज्वाइन करने वाले सालिक राम को 21 दिसम्बर 2012 को पदोन्नति मिली और आईपीएस 2006 बैच मिला. पीएसी 32 बटालियन लखनऊ में कमानडेंट के पद पर तैनात सालिक राम उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के रहने वाले हैं.
रिटायर होने वाले अन्य अधिकारियों में आंध्र प्रदेश के के कोटेश्वर राव, के के व्यास एजीएमयूटी. असम-मेघालय केडर की उपज्योति हजारिका और सत्यन गोगोई, बिहार के पारस नाथ राय, मोहम्मद डब्ल्यू अंसारी, जे एस वट्टी और छत्तीसगढ़ के पी एस गौतम, गुजरात के आर वी जोतियांगिया, जम्मू एवं कश्मीर के शाम लाल शर्मा, झारखंड के श्रीमती कुमार किशोर मितु और देव बिहारी शर्मा, कर्नाटक के बी एन एस रेड्डी, मध्य प्रदेश के प्रेम बाबू शर्मा, राजस्थान के सुधीर प्रताप सिंह, सुरंजन दास और त्रिपुरा के किशोर झा शामिल हैं.