अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : यूपी कैडर के वरिष्ठ आईएस अधिकारी व अखिलेश सरकार में प्रमुख पदों पर तैनात रहे अरविन्द सिंह देव के राजधानी लखनऊ स्थित 3 गौतम पल्ली घर पर आयकर के अफसरों की टीम ने छापा मारा है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक अब तक एक करोड़ की नकदी और 3 किलो सोना बरामद होने की ख़बर है. आईएएस अधिकारी अरविन्द सिंह देव पिछली अखिलेश सरकार में सचिव पीडब्ल्यूडी जैसे अहम पद पर भी तैनात रहे हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक छापा इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की दिल्ली यूनिट ने लखनऊ इनकम टैक्स यूनिट के अधिकारियों के साथ अरविंद सिंह देव के आवास पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि अरविंद देव सिंह की पत्नी मोहनलालगंज इलाके में आयुष मेडिकल सेंटर चलाती हैं. उन पर कुछ बोगस कंम्पनियां चलाने का आरोप भी है. कहा जा रहा है अरविंद सिंह देव एक बड़ी स्टील कंपनी के मलिक हैं. अरविंद देव सिंह समाजवादी पार्टी की सरकार में प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी थे. योगी सरकार आने के बाद से वे साइडलाइन कर दिए गए. वर्तमान में वे डायरेक्टर जनरल यूपी एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट के पद पर तैनात हैं.