दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक की ब्राडी हाउस शाखा में सीबीआई ने चंद्री पेपर्स और एलायड प्रोडक्टस को नौ करोड़ रुपये का गारंटी पत्र ‘‘फर्जी’’ तरीके से जारी किये जाने के संबंध में FIR दर्ज किया, पीएनबी बैंक की यह शाखा नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की धोखाधड़ी मामले को लेकर पहले से भी विवादों में है.