#यूपी के 1985 बैच के हितेश चन्द्र अवस्थी, अरुण कुमार,सुखदेव सिंह सिद्धू और राजेश प्रताप सिंह का नाम.
अफसरनामा ब्यूरो
दिल्ली : 1984 बैच के अलावा 1985 बैच के 18 आईपीएस अधिकारी भारत सरकार में डीजी अथवा समकक्ष पदों के लिए इम्पैनल किये गए हैं. इम्पैनल किये गए इन आईपीएस अधिकारियों में 4 उत्तर प्रदेश से हैं. यूपी के इन चार आईपीएस अधिकारियों में दो को डीजी और दो को इसके समतुल्य किसी पद के लिए सूचीबद्ध किये गए हैं. डीजी पद के लिए यूपी से 1985 बैच के आईपीएस अफसर डीजी विजिलेंस हितेश चन्द्र अवस्थी और इसी बैच के एडीजी सीआरपीएफ अरुण कुमार प्रथम का नाम शामिल है. इसके अलावा इसके समतुल्य पदों पर सूचीबद्ध किये गए इसी बैच के आईपीएस अफसर सुखदेव सिंह सिद्धू एडीजी एमईए व भारत सरकार में एडीजी सीआरपीएफ राजेश प्रताप सिंह का नाम शामिल है.
उत्तर प्रदेश के अलावा डीजी पदों के लिए सूचीबद्ध किये गए अन्य अधिकारियों में हिमाचल कैडर के 1984 बीच के एसएस देसवाल, बिहार कैडर के 1985 बैच के कुमार राजेश चंद्र, गुजरात कैडर के अनूप कुमार सिंह 1985, ए के सुरोलिया 1985, केरल बैच के ऋषि राज सिंह 1985, महाराष्ट्र कैडर के सुबोध कुमार जैसवाल 1985, अमुल्या कुमार पटनायक केंद्र शासित प्रदेश 1985, वीरेन्द्र पश्चिम बंगाल 1985 का नाम शामिल है. इसके अलावा डीजी समतुल्य पदों के लिए सूचीबद्ध अन्य अधिकारियों में पी एस पुरोहित 1985, हिमाचल कैडर के संजय कुमार 1985, जम्मू एंड कश्मीर कैडर के एस के मिश्रा 1985, केरल कैडर के लोकनाथ बेहरा 1985, मध्य प्रदेश कैडर के बी एम कुमार 1985, राजस्थान कैडर के ओम प्रकाश गलघात्रा 1985, केंद्र शासित प्रदेश से प्रभात सिंह 1985 का नाम शामिल है.