#गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला सहित कुल 17 जिलों के डीएम बदले गए.
#तबादले में 5 कमिश्नरों के भी नाम.
अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : लोकसभा के उप चुनाव में मिली करारी हार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अफसरों संग हुई मैराथन बैठक के बाद शुक्रवार को दिनभर तबादलों की अटकलें चलती रहीं. सोशल मीडिया में सीएम योगी द्वारा कुछ अफसरों पर फटकार की भी खबरें छायी रहीं लेकिन देर रात तक अपेक्षित तबादला एक्सप्रेस ने रफ़्तार पकड़ी और सीएम के गोरखपुर के विवादित डीएम राजीव रौतेला जोकि कोर्ट के आदेश के बाद भी जमे रहे, सहित 17 जिलाधिकारियों और पांच कमिश्नरों को इधर से उधर किया गया.
स्थान्तरित किये गये अफसरों में राजीव कपूर को अध्यक्ष पिकप बनाया गया, अलोक सिन्हा अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं आद्योगिक विकास विभाग तथा एनआरआई से हटाकर अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर एवं मनोरंजन विभाग, अनूप चन्द्र पाण्डेय अवस्थापना एवं आद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव, संस्थागत वित्त एवं अध्यक्ष ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर को वर्तमान के साथ ही साथ अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं आद्योगिक विकास विभाग तथा एन आर आई विभाग का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. इसके अलावा राजेंद्र कुमार तिवारी से अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर-मनोरंजन कर विभाग का प्रभार हटा लिया गया है अब वे केवल अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन हैं.
वाराणसी के मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण को प्रमुख सचिव शहरी आवास एवं नियोजन विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है. मुकुल सिंघल से अपर मुख्य सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग का प्रभार हटाते हुए रेशम, हथकरघा एवं वास्त्रौद्योग विभाग का कार्यभार यथावत रखा गया है.
अलोक टंडन अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नोएडा एवं प्रबंध निदेशक नोएडा मैट्रो रेल कारपोरेशन को वर्तमान पद के साथ ही साथ स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा गौतम बुद्ध नगर का पदभार अतिरिक्त रूप से प्रदान किया गया है.
मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल को मंडलायुक्त वाराणसी बनाया गया है. चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी को मंडलायुक्त सहारनपुर बनाया गया, अभी तक श्री त्रिपाठी सचिव, सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग तथा परती भूमि विकास विभाग एवं अध्यक्ष उ.प्र वाटर सेक्टर रिस्टर्क्चारिंग परियोजना में तैनात थे.
मंडलायुक्त आजमगढ़ के रविन्द्र नायक को आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उत्तर प्रदेश कानपुर में तैनात किया गया है. प्रबंध निदेशक यूपीएसआईडीसी तथा आयुक्त एवं निदेशक उद्योग कानपुर रणवीर प्रसाद से आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उ.प्र. कानपुर के प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.
देवीपाटन मंडल के मंडलायुक्त एसवीएस रंगाराव को मंडलायुक्त आजमगढ़ के पद पर मिली तैनाती. वहीँ गोरखपुर के डीएम रहे राजीव रौतेला को मंडलायुक्त देवीपाटन बनाया गया है. उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकार रहे के विजयेन्द्र पांडियन को जिलाधिकारी गोरखपुर बनाया गया है. और सौम्या अग्रवाल प्रबंध निदेशक केस्को कानपुर को उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त पदभार दिया गया है. जिलाधिकारी आजमगढ़ रहे चन्द्र भूषन सिंह को जिलाधिकारी अलीगढ के पद पर तैनाती दी गयी है. वहीँ जिलाधिकारी चित्रकूट शिवाकांत द्विवेदी को जिलाधिकारी आजमगढ़ बनाया गया है.
विशाख जी जिलाधिकारी भदोही को जिलाधिकारी चित्रकूट बनाया गया है. राजेन्द्र प्रसाद को जिलाधिकारी भदोही बनाया गया श्री प्रसाद अभी निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन लखनऊ के पद पर तैनात थे. प्रांजल यादव मिशन निदेशक कौशल विकास मिशन लखनऊ को वर्तमान पद के साथ ही साथ निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन लखनऊ बनाया गया है. जिलाधिकारी हापुड़ कृष्णा करुणेश को जिलाधिकारी बलरामपुर बनाया गया है. प्रमोद कुमार उपाध्याय जिलाधिकारी सोनभद्र को जिलाधिकारी हापुड़ बनाया गया है.
हेमंत कुमार जिलाधिकारी चंदौली को जिलाधिकारी अमरोहा बनाया गया वहीँ जिलाधिकारी अमरोहा नवनीत सिंह चहल को डीएम चंदौली बनाया गया है. डीएम बलरामपुर राकेश कुमार मिश्रा को विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग तथा निदेशक गन्ना संस्थान लखनऊ के पद पर तैनात किया गया है.
हाथरस के डीएम अमित कुमार सिंह को डीएम सोनभद्र बनाया गया. वहीँ अपर निदेशक उद्योग कानपुर नगर रहे रमाशंकर मौर्य को डीएम हाथरस बनाया गया. डीएम बलिया सुरेन्द्र विक्रम को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संशाधन विभाग बनाया गया. भवानी सिंह खगारौत को डीएम बलिया बनाया गया वे अभी तक अपर प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सडक परिवहन निगम लखनऊ में तैनात थे.
सारिका मोहन जिलाधिकारी सीतापुर को विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग बनाया गया है. शीतल वर्मा जिलाधिकारी पीलीभीत को जिलाधिकारी सीतापुर बनाया गया है. वहीँ अखिलेश कुमार मिश्रा को डीएम पीलीभीत बनाया गया है. श्री मिश्रा अभी तक विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग थे.
धीरज कुमार निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद् लखनऊ को विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग बनाया गया है. रमाकांत पाण्डेय अपर निदेशक उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी लखनऊ को निदेशक राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद् लखनऊ बनाया गया है. डीएम बरेली राघवेन्द्र विक्रम सिंह को विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा के पद पर तैनात किया गया है. वीरेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी महराजगंज को जिलाधिकारी बरेली बनाया गया और अमरनाथ उपाध्याय को जिलाधिकारी महराजगंज बनाया गया. श्री उपाध्याय अभी अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेसवे आद्योगिक विकास प्राधिकरण गौतम बुद्ध नगर थे.