अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : कानून व्यवस्था और थानों में धन उगाही भी जनता की परेशानी का एक कारण बनी हुयी है और लोकसभा उपचुनाव में योगी की हार के कारणों में यह भी रहा है. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को बड़े पैमाने पर आईएएस अफसरों के तबादले करने के बाद शनिवार को कई एसपी और एसएसपी लेवल के अधिकारियों के तबादले किये हैं. सीएम योगी के गोरखपुर के डीएम रौतेला के बाद आज एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को हटा दिया गया और उनकी जगह शलभ माथुर को एक बार फिर से गोरखपुर की कमान सौंपी गई है. शलभ माथुर अखिलेश सरकार में भी गोरखपुर के एसएसपी रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक सिपाही के वायरल वीडियो से चर्चा में आये बाराबंकी के कप्तान अनिल कुमार सिंह को भी हटा दिया गया. नोएडा के एसएसपी लव कुमार का भी तबदाला कर दिया गया है. शामली के एसपी डॉ अजय पाल को नोएडा का एसएसपी बनाया गया है. वहीँ नोएडा में तैनात एसएसपी लव कुमार को डीआईजी जेल के पद पर भेजा गया है.