दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का दावा, सोनिया गांधी की ‘डिनर डिप्लोमेसी’ से उनकी पार्टी पर कोई असर नहीं. भारतीय जनता पार्टी के विजय रथ को रोकने के लिए राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष पद सौंपने के बाद यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी गठबंधन को मजबूत करने में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में वे मंगलवार को कई विपक्षी पार्टियों के नेताओं को डिनर पर आमंत्रित किया था. अमित शाह ने दावा किया कि सोनिया गांधी के डिनर पर गए कई लोग हमारे भी संपर्क में हैं, उनका कहना है कि आप न्योता भेजो तो हम आपके यहां भी आएंगे. शाह ने कहा कि एंटी इंकम्बैंसी उन दलों के लिए है जो सत्ता का उपभोग करते हैं, पीएम नरेंद्र मोदी इस देश के लिए 20 घंटे काम करने वाले प्रधानमंत्री हैं.