दिल्ली : राहुल गांधी ने पार्टी के 84वें महाधिवेशन के समापन भाषण में मौजूदा राजनीतिक हालात की तुलना महाभारत काल से किया. लोकसभा चुनाव 2019 के महाभारत का बिगुल फूंकते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भाजपा और संघ की तुलना कौरवों से करते हुए कहा कि वे सत्ता के मद में चूर हैं, जबकि कांग्रेस पांडवों की तरह सच्चाई की लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में कौरव और पांडवों के बीच एक युद्ध लड़ा गया था, कौरव ताकतवर, संपन्न थे और उनके पास जीतने लायक बड़ी सेना थी, जबकि सब कुछ गंवा देने वाले पांडवों के पास छोटी सेना थी, इसके बावजूद पांडवों ने सच्चाई की लड़ाई लड़ी और जीती. भाजपा और संघ कौरवों की तरह अहंकार में हैं और सत्ता के लिए लड़ रहे हैं.