#तमिलनाडु में विरोध करने वाले 300 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
तिरूनेलवेली : अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए समर्थन जुटाने के इरादे से अयोध्या के कारसेवकपुरम् से शुरू होकर रामेश्वरम में जाकर खत्म होने वाली विश्व हिन्दू परिषद् की रामराज्य रथ यात्रा मंगलवार को तमिलनाडु पहुंची. सैकड़ों भक्तों और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूलों की पंखुड़ियां बरसा कर इस ‘राम राज्य रथ यात्रा’ का स्वागत किया जबकि द्रमुक, तमिल समर्थक एवं कुछ मुस्लिम संगठनों ने इसका विरोध यह कहते हुए किया कि इससे सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ेगा. यात्रा को रोकने का प्रयास करने पर 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें वीसीके का तिरूमावलावन तथा एमएमके का जवाहिरूल्लाह शामिल है.
मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने यात्रा को प्रदेश में आने की अनुमति देने के अन्नाद्रमुक सरकार के रूख का बचाव करते हुए कहा कि सभी धर्मों को समान अधिकार हैं. अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने यात्रा की अनुमति देने की आलोचना की और कहा कि” विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडे के तहत ऐसा किया गया. सक्रिय राजनीति में आने का ऐलान कर चुके सुपरस्टार रजनीकांत ने आगाह करते हुए कहा कि सांप्रदायिक तनाव को रोका जाना चाहिए.
39 दिनों में 6 राज्यों से होकर गुजरने वाली इस रथ यात्रा का आयोजन श्रीराम दास मिशन यूनिवर्सल सोसाइटी ने किया है. इस रामराज्य रथ यात्रा का मुख्य उद्देश्य श्रीराम जन्मभूमि पर राम मंदिर का निर्माण करवाना है. गौरतलब है कि 28 साल पहले अयोध्या में विवादित भूमि पर राम मंदिर के निर्माण के लिए लालकृष्ण आडवानी की अगुवाई में भी रथ यात्रा निकाली गई थी. 41 दिन की इस रथ यात्रा के दौरान नियोजित स्थानों पर प्रतिदिन शोभा यात्रा एवं राम राज्य सम्मेलन अयोजित हुआ. सभी हिन्दू संगठनों के सहयोग से चलने वाली राम राज्य रथ यात्रा का समापन सम्मेलन 24 एवं 25 मार्च को श्रीपद्भनाथ स्वामी मंदिर त्रिरूअनन्तपुरम् केरल में स्वामी सत्यानंद सरस्वती नगरी मैदान में होगा.