#नए अध्यक्ष के लिए जितिन प्रसाद, राजेश मिश्र और ललितेश पति त्रिपाठी का नाम चर्चा में
अफसरनामा ब्यूरो
दिल्ली : गुजरात विधानसभा में मिले समर्थन ने शून्य पर पहुँच चुकी कांग्रेस को संजीवनी का काम किया था. उसके बाद उत्तर प्रदेश के लोकसभा की दो सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम जिसमें अजेय बन चुकी भाजपा को हार का सामना करना पडा ने भी विपक्षी एकता को मजबूती दिया. हार के बाद भाजपा सहित सभी दलों में आत्मचिंतन का दौर शुरू हुआ. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राज बब्बर ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके पहले कांग्रेस के गुजरात और गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ने अपना इस्तीफा पेश कर चुके हैं. बता दें कि राज बब्बर को साल 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. जब तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाता, वे यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर कामकाज जारी रखेंगे.
राजबब्बर के इस्तीफे से अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस की कमान किसे सौंपी जाएगी फिलहाल इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. सूत्रों की मानें तो नए अध्यक्ष के रूप में जितिन प्रसाद, राजेश मिश्र और ललितेशपति त्रिपाठी का नाम चर्चा में है. ये भी संभव है कि गुजरात की तरह उत्तर प्रदेश में भी कांग्रेस एक अध्यक्ष और चार उपाध्यक्षों की नियुक्ति करे. हर उपाध्यक्ष को अपना-अपना कार्यक्षेत्र संभालना होगा. गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के भरत सिंह सोलंकी और गोवा प्रदेश कांग्रेस कमेटी से शांताराम नाइक के बाद राज बब्बर पिछले 36 घंटों में इस्तीफा देने वाले तीसरे प्रदेश अध्यक्ष हैं.