दिल्ली : मार्च 2018 को देश के कुल 17 आईपीएस अफसर रिटायर होने जा रहे हैं जिनमें 5 नाम उत्तर प्रदेश से हैं. यूपी के रिटायर होने वाले अफसरों में 2 सीधी भर्ती के तथा 3 प्रमोटी आईपीएस अफसर हैं. उत्तर प्रदेश के रिटायर होने वाले ये आईपीएस अफसर हैं सुखदेव सिंह सिद्धू 1985 बैच और आलोक प्रसाद 1984 बैच सीधी भर्ती, तथा प्रमोटी आईपीएस अफसर राम बोध 2004 बैच, आभा सिंह 2005 बैच और देवी प्रसाद श्रीवास्तव 2000 बैच के अधिकारी मार्च 2018 में सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं. इसके अलावा विभिन्न कैडरों और बैचों के 12 अन्य आईपीएस अधिकारी मार्च 2018 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. जिनमें एन पायेंग, सी लालदीना और ज़ोरमवाडिया यू.टी. कैडर से, बिहार कैडर के सुधीर कुमार सिंह और सतीश कुमार, हिमाचल प्रदेश कैडर के विनोद कुमार धवन, केरल कैडर के जैकब अय्यूब, नागालैंड कैडर के एल सिंग्सित पंजाब कैडर के राजिंदर सिंह और तुलसी राम, राजस्थान कैडर के बहादुर सिंह कपूर, और त्रिपुरा के कुलीप कुमार का नाम शामिल है.