बक्सर में हमले के बाद बिहार के सीएम नितीश को मिली जेड प्लस सुरक्षा
एएन ब्यूरो
दिल्ली : केंद्र सरकार ने बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की है. केंद्र सरकार ने यह फैसला पिछले दिनों बिहार के बक्सर में नितीश कुमार के काफिले पर हुई पत्थर बाजी के बाद लिया गया है.
अभी तक बिहार पुलिस पर उनकी सुरक्षा का जिम्मा था. बताते चलें कि पहले बिहार के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद उनको यह सुरक्षा दिए जाना था तब नितीश के द्वारा जेड प्लस सुरक्षा लेने से मना कर दिया गया था. परन्तु बक्सर में नीतीश के काफिले पर हुए हमले के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्रालय उनकी सुरक्षा को लेकर गंभीर है.
Loading...