लखनऊ : लखनऊ में एआईआर न्यूज यूनिट की अजीब समस्या है, दिल्ली में एआईआर न्यूज मुख्यालय ने हाल ही में यूनिट के एक जूनियर आईआईएस ऑफिसर को प्रभारी बनाया जब कि एक उपनिदेशक रैंक का ऑफिसर भी वहां तैनात किया गया है, जो पहले का प्रभार था. जिसके चलते यह कहा जाता है कि अब यूनिट तनावपूर्ण माहौल में काम कर रही है.