# आज कर सकते हैं ज्वाइन
ए एन ब्यूरो
लखनऊ : पिछले करीब बीस दिनों से उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के लिए चल रहे उहापोह की स्थिति के खत्म होने की जानकारी है. सूत्रों के अनुसार 1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह को यूपी के डीजीपी पद के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गयी है और उनका अब सूबे के पुलिस का मुखिया बनना तय है. ओपी सिंह के कल हैं चार्ज ग्रहण करने की संभावना है.
1983 बैच के आईपीएस अधिकारी ओम प्रकाश सिंह का कार्यकल 30 जनवरी 2020 तक का है. वह अभी डीजी सीआईएसएफ का कार्यभार संभाल रहे थे. शुक्रवार को दिन भर सोशल मीडिया पर सूबे के डीजीपी की तैनाती को लेकर तमाम तरह की चर्चाएँ छायी रहीं. लोगों द्वारा डीपी पद के लिए ओपी सिंह के नाम के खारिज होने और नए डीजीपी के चुनाव की तलाश जैसी ख़बरें चलाई गयीं. नए दावेदार के नामों में एसएसबी डीजी रजनीकांत मिश्रा, दिजी फायर प्रवीन कुमार सिंह, डीजी होमगार्ड सूर्य कुमार शुक्ला तथा दिजी भावेश कुमार सिंह का नाम भी चर्चा में रहा.