दिल्ली : देश में कुल तीन आईआरएस अधिकारियों को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मिल सकती है. इनके नाम हैं वी आर एलिजा, एडीएल आयुक्त, हैदराबाद जोन, जेटी क्रूज़, एसी, मुंबई क्षेत्र और अभिजीत देब, सहायक कमिश्नर, कोलकाता जोन को स्वीकृति दी गई है. यह तीनों अफसर मार्च 28, 30 और अप्रैल 2, 2018 को क्रमशः सेवानिवृत्त हो जायेंगे.