दिल्ली : यशवंत सिन्हा के बाद अब शाटगन यानी शत्रुघ्न सिन्हा के भाजपा छोड़ RJD में जाने की ख़बरें अटकलों में हैं. जानकारों के मुताबिक लालू ने इसके लिए अपनी अनुमति भी दे दी है. लालू की अनुपस्थिति में, आरजेडी को बिहार के एक नए और लोकप्रिय नेता की जरूरत है जो अगले लोकसभा चुनावों में पार्टी का नेतृत्व कर सके.