#गबन,घोटाले, फर्जीवाड़े के खिलाफ कानपुर में जनता जंग पर.
#जनता के गुस्से से बचने को चोर दरवाजे से भागे नगर आयुक्त .
#नगर निगम कानपुर में फर्जी सफाई अभियान की खुली पोल.
#कूड़ा डम्पिंग ग्राउंड के बाहर लोगों का प्रदर्शन, नगर आयुक्त को बताया तानाशाह.
# कूड़ा न उठाये जाने से नाराज भाउपुर (भौती) के लोगों का उग्र प्रदर्शन, पुलिस मौके पर.
अफसरनामा ब्यूरो
लखनऊ : नगर विकास विभाग मे अंधेर नगरी चौपट राजा वाला हाल हो चुका है. प्रमुख सचिव मनोज कुमार मोदी-योगी को धता बता रहे हैं तो कानपुर नगर आयुक्त जनता को. कानपुर में नगर आयुक्त अविनाश सिंह के खिलाफ जनविद्रोह के हालात बन गए हैं. गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कई दर्जन सभासदों ने अविनाश सिंह के घर पर धावा बोला साथ में आक्रोशित जनता भी थी जिसके डर से नगर आयुक्त कानपुर मेन गेट पर ताला लगवाकर पिछले दरवाजे से निकल गए. अविनाश के खिलाफ कानपुर को नर्क बनाने, चहेते को मिल्क बार के लिए निगम की जमीन देने, स्मार्ट सिटी परियोजना में दागी एनजीओ को काम देने सहित नमामि गंगे के नाम घालमेल करने जैसे दर्जनों संगीन आरोप हैं.
वीडियो : देखें कूड़ा न उठाये जाने से नाराज लोगों की प्रतिक्रिया
अफसरनामा नगर आयुक्त कानपुर के भ्रष्टाचार और स्वच्छता मिशन में की जा रही लापरवाही को पहले ही उजागर कर चुका है. जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है.