वाराणसी : मंगलवार की शाम पांच बजे के करीब लहरतारा से कैंट स्टेशन की तरफ जामे वाले रास्ते पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम था. ठीक उसी समय कमलापति त्रिपाठी इंटर कॉलेज के सामने बन रहे फ्लाईओवर के दो स्लैब तेज आवाज के साथ नीचे गिर पड़े। उंस समय दो रोडवेज की अनुबंधित बसें, दो बोलेरो, चार-पांच पैसेंजर कारें व वमोटरसाइकिल और ऑटो खड़े थे. इसके अलावा पैदल चलने वाले भी थे। सभी स्लैब की चपेट में आ गए. घटना की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के सभी अधिकारी, NDRF, सेना की टीम और एम्बुलेंस पहुंची. क्रेन व टनों वजनी स्लैब होने के चलते फंसी गडियों को निकालने में दिक्कत होने लगी तो गैस कटर मंगाए गए हैं. राहत कार्य जोरों पर है, लेकिन नीचे फंसे लोगों के जीवित होने की संभावना काफी कम है. अभी तक 15 लोगो की मौत की सूचना है। यह आंकड़ा स्लैब हटाने के बाद काफी तेजी से बढ़ सकता है। पुल को यूपी ब्रिज कारपोरेशन बना रहा था और इसे पूरा करने की डेडलाइन 30 जून थी. माना जा रहा है तेजी से काम करने के चक्कर मे लापरवाही हुई और इतनी बड़ी दुर्घटना घट गई।